भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में घट-बढ़ जारी है।वहीं, संक्रमण के चलते देश में 5 लाख 24 हजार 190 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में इस वक्त 18 हजार 604 एक्टिव केस हैं.
शुक्रवार सुबह समाप्त 24 घंटे में देश में 2841 नए संक्रमित मिले हैं। ये एक दिन पहले मिले संक्रमितों से 14 ज्यादा हैं।भारत की रिकवरी दर इस वक्त 98.74 फीसदी है.
पिछले 24 घंटे में 3 हजार 295 कोरोना संक्रमित महामारी से रिकवर हुए हैं.भारत में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस 18 हजार 604 हैं. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 463 की गिरावट आई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अभी सक्रिय केस 18,604 है। वैक्सीन की स्थिति के बारे में बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 14 लाख 03 हजार 220 वैक्सीन डोज लगाए गए हैं.