Breaking News

नाका गुरुद्वारा में नानकशाही 556वाँ नव वर्ष एवं चेत माह संक्रांति पर्व श्रद्धा एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया

लखनऊ। नानकशाही 556वाँ नव वर्ष एवं चैत्र माह संक्रांति पर्व ‘‘कीर्तन दरबार‘‘ के रूप में 13 मार्च रात्रि एवं 14 मार्च को प्रात के दीवान में श्री गुरू सिंह सभा गुरु नानक देव नाका हिण्डोला में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।

नाका गुरुद्वारा में नानकशाही 556वाँ नव वर्ष एवं चेत माह संक्रांति पर्व श्रद्धा एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया

इस अवसर पर फूलों से सुसज्जित संगमरमर की भव्य पालकी साहिब एवं दरबार हाल को बिजली की झालरों से बड़ी खूबसूरती से सजाया गया जिसमें पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थे भाई कमलजीत सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर साहिब जी ने अपनी मधुरवाणी में हउ रहि न सका बिन देखे प्रीतम मै नीर वहे वहि चले जीऊ। धुर की बाणी आई तिनि सगली चिंत मिटाई। शबद कीर्तन गायन कर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात भाई सुखजीत सिंह हजूरी रागी दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब जी ने मेरा मात पिता हरि राइआ।करि किरपा प्रतिधारण लागा करीं तेरा कराइआ। सुणौ नाह पिआरिआ इक बेनंती मेरी। तू निज घरि वसिअड़ा हउ रूलि भसमै ढेरी। शबद कीर्तन गायन कर आई साध संगतों को निहाल किया।

मुख्य ग्रंथी ज्ञानी सुखदेव सिंह ने चैत माह संक्रांति पर्व पर गुरमत विचारों द्वारा कथा व्याख्यान किया। संगत द्वारा श्री गुरू ग्रन्थ साहिब पर फूलों की वर्षा की गई। सभी ने एक दूसरे को नानकशाही नव वर्ष की बधाई दी।

👉🏼‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के समर्थन में 32 राजनीतिक पार्टियां, जानिए किन-किन पार्टियों ने किया विरोध

कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिंह मीत ने किया। समाप्ति के उपरान्त श्री गुरु सिंह सभा  नाका हिण्डोला के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने विशेष रुप से पधारे रागी जत्थों को गुरु घर का सम्मान सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया और आई संगत को नानकशाही 556वें नव वर्ष की बधाई दी।

नाका गुरुद्वारा में नानकशाही 556वाँ नव वर्ष एवं चेत माह संक्रांति पर्व श्रद्धा एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया

कार्यक्रम हरमिन्दर सिंह टीटू, मनमीत सिंह बंटी, आज्ञापाल सिंह आदि की देखरेख में सम्पन्न हुआ। उसके उपरान्त पाव-भाजी, जलेबी, दूध, काफी एवं गुरु का लंगर दशमेश सेवा सोसायटी के सदस्यों द्वारा की वितरित किया गया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

यूपी उपचुनाव के बाद एक्शन मोड में अखिलेश, बोले- सतर्क रहें और मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें

लखनऊ। यूपी में उपचुनाव की नौ सीटों पर मतदान के बाद मतगणना से एक दिन ...