Breaking News

शेयर बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 335 अंक चढ़ा, निफ्टी फिर 22000 के पार

मंगलवार और बुधवार की बिकवाली के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में हरियाली लौटी। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। वायदा कारोबार की वीकली एक्सपायरी दिन 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 335.39 अंकों यानी 0.46% की बढ़त के साथ 73,097.28 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 148.96 (0.68%) अंकों की बढ़त के साथ 22,146.65 पर बंद हुआ।

निवेशकों को हुआ लगभग 8 लाख करोड़ रुपये का फायदा
गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान एलएंडटी और आईटी सेक्टर के शेयरों में बढ़त दिखी। इस दौरान इंडिया VIX में 6% की नरमी आई। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन के सेशन के दौरान बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 7.93 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 380.1 लाख करोड़ रुपये हो गया।

व्यापक और घरेलू स्थितियों पर अधिक निर्भर स्मॉल और मिडकैप इंडेक्स में क्रमशः 3.4% और 1.8% की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, बुधवार को स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में दो वर्षों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। इनमें बीते 8 फरवरी की रिकॉर्ड हाई की तुलना में क्रमशः 12% और 6.5% की गिरावट दर्ज की गई थी।

निफ्टी आईटी में 1.6% का उछाल आया, बैंक निफ्टी लाल निशान पर हुआ बंद
सेक्टरवार देखें तो निफ्टी आईटी में गुरुवार को 1.6% का उछाल आया। इस दौरान एमफेसिस, एचसीएल टेक और इंफोसिस के शेयरों में खरीदारी दिखी। निफ्टी मीडिया और ऑयल व गैस के शेयर 2% की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स व निफ्टी में बढ़त के बावजूद गुरुवार का दिन बैंक निफ्टी के लिए सही नहीं रहा और यह लाल निशान पर बंद हुआ।

About News Desk (P)

Check Also

5जी डाउनलोड स्पीड में जियो सबसे तेज़- ऊकला

258 एमबीपीएस रही जियो की औसत 5जी स्पीड। एयरटेल 205 एमबीपीएस 5जी स्पीड के साथ ...