Breaking News

होली पर लाट साहब के जुलूस से पहले 70 हजार लोग मुचलका पाबंद, तिरपाल से ढके गए धार्मिक स्थल

शाहजहांपुर में होली पर निकलने वाले लाट साहब के जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। त्योहार पर गड़बड़ी करने वाले 70 हजार अराजक तत्वों को पाबंद किया गया। 319 अपराधियों को जिला बदर किया है।

सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए जुलूस रूट के धार्मिक स्थलों को तिरपाल से ढक दिया गया। वहीं, थाने से लेकर चौकी तक पीस कमेटी की बैठकें कर दोनों समुदायों के लोगों के बीच वार्ता कराई। एसपी अशोक मीणा ने बताया कि गड़बड़ी की आशंका के चलते 70 हजार लोगों को पाबंद किया। जबकि 319 लोगों को जिला बदर किया।

छोटे व बड़े लाट साहब के जुलूस को देखते हुए ड्रोन कैमरों से निगहबानी की जाएगी। इसके लिए छह कैमरों को लगाया है। इसके अतिरिक्त 400 कैमरे भी लगाए गए। सुरक्षा की दृष्टि से 13 सीओ, 800 होमगार्ड, आरएएफ व पीएसी को लगाया जाएगा। शुक्रवार को एसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में जुलूस के रास्ते पर रूट मार्च किया। अर्द्धसैनिक बल के साथ निकले अधिकारियों ने लोगों से संवाद भी कायम किया। उनके साथ एसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सिटी सौम्या पांडेय भी मौजूद रहीं।

पॉलिथीन से ढके 70 ट्रांसफार्मर व 205 खंभे
लाट साहब के जुलूस को देखते हुए बिजली निगम ने भी तैयारियां लगभग पूरा कर लीं। अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा ने बताया कि जुलूस के मार्ग पर पड़ने वाले 70 ट्रांसफार्मरों को पॉलिथीन से ढका गया। इसके अतिरिक्त 205 खंभों पर पाॅलिथीन लपेटी गई। कुछ स्थानों पर बिजली की लाइनों को ऊंचा कराकर कार्य पूर्ण कर लिया गया।

About News Desk (P)

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...