Breaking News

ज्ञान-दान समाज के लिए कल्याणकारी कार्य है- उमानंद शर्मा

• गायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत में 405वाँ युगऋषि ऋषि वाङ्मय की स्थापना

लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत बांसा कम्युनिटी लाइब्रेरी एण्ड रिसोर्स सेन्टर ग्रामसभा बांसा, ब्लाक मल्लावां, जिला हरदोई उप्र में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 405वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

ज्ञान-दान समाज के लिए कल्याणकारी कार्य है- उमानंद शर्मा

उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकर्त्री अर्चना गुप्ता एवं डॉ नीलम गुप्ता ने अपने पूज्य पिता स्व. प्रेम शंकर गुप्ता की स्मृति में भेंट किया। उपस्थित क्षेत्र के सभी साहित्य प्रेमियों को एक-एक अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।

👉🏼जीईएम पर चालू वित्त वर्ष में अभी तक खरीद चार लाख करोड़ रुपये के पार, सरकार ने दी जानकारी

ज्ञान-दान समाज के लिए कल्याणकारी कार्य है- उमानंद शर्मा

इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ज्ञान-दान समाज के लिए कल्याणकारी कार्य है। डॉ नीलम गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किये। सार्वजनिक पुस्तकालय के व्यवस्थापक एवं ग्राम प्रधान सम्पूर्णांनंद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया।

ज्ञान-दान समाज के लिए कल्याणकारी कार्य है- उमानंद शर्मा

इस अवसर पर उमानंद शर्मा, अनिल भटनागर, देवेन्द्र सिंह, नीलम गुप्ता, ग्राम प्रधान सम्पूर्णांनंद सिंह, दैनिक राष्ट्रीय प्रस्तावना के स्टेट हेड विपिन कुमार सोनी, रामसहायक वर्मा, परमेश्वरदीन कनौजिया, रामकुमार, राकेश कुमार वर्मा सहित क्षेत्र के सभी साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी 

About Samar Saleel

Check Also

मध्य वायु कमान में नए एओस-इन-सी एयर मार्शल बालकृष्णन मणिकण्टन द्वारा पदभार ग्रहण

लखनऊ। एयर मार्शल बालकृष्णन मणिकण्टन (Air Marshal Balakrishnan Manikantan) ने 01 मई को मध्य वायु ...