बस्ती. पत्रकारिता जैसे पेशे को बदनाम करने वाले दो तथाकथित फर्जी पत्रकारों को वसूली करते पुलिस ने धर दबोचा। इन दोनों की शिकायत शाह आलम पुत्र गुलाम हुसैन ग्राम देवरिया थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ने की थी। शाह आलम ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते एक अप्रैल को वो गेहूँ बेचने नवीन मण्डी जा रहा था। रास्ते में उक्त दोनों ने खुद को उससे जबरन पच्चीस सौ रुपये ले लिए और मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया। दोनों में से एक राजेश श्रीवास्तव थाना कुल्हुई जिला महाराजगंज तथा मनोज यादव थाना लालगंज जिला बस्ती केकरहने वाले है जो खुद को सुदर्शन टीवी का पत्रकार बताते हैं।
घटना की जानकारी होते ही बस्ती पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्दमा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि बस्ती में चल रहे अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत इन दोनों अभियुक्तों को अवैध रूप से वसूली करने के तहत गिरफ्तार किया गया। इनके पास से वसूले गए 3400 रुपये नगद, एक चार पहिया वाहन (टीयूवी 300) बिना नंबर जिस पर प्रेस लिखा हुआ है और सुदर्शन टीवी चैनल की एक माइक आईडी बरामद की गयी। श्री शैलेश ने बताया कि हमने उक्त चैनल में पता किया लेकिन इस नाम का कोई रिपोर्टर बस्ती में सुदर्शन टीवी चैनल का नही है।
रिपोर्ट: राहिल खान