लखनऊ- राजधानी के नगराम थानाक्षेत्र के इन्दिरा नहर मे एक युवती का शव उतराने की सूचना से सनसनी फैल गयी । राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल शिनाख्त की पुरजोर कोशिश की परंतु खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो गयी । पुलिस ने शव का पंचनामा कर ;पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगराम थानाक्षेत्र के इंदिरा नहर के अचली खेड़ा रेगुलेटर से 200 मीटर पहले एक युवती का शव उतराता हुआ देख राहगीरों ने दोपहर तकरीबन 1बजे नगराम पुलिस सूचना दिया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला व शिनाख्त की कोशिश की परंतु ख़बर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पायी ।
नगराम थाना प्रभारी ने बताया की शव के मुंह और नाक से खून बहता दिखा माथे पर हल्की चोट का निशान पाया गया । मृतिका के शव पर नीली स्कर्ट घांघरा पायी गयी दांये कान में छोटी बाली पहने हुए थी।