Breaking News

Solver को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

लखनऊ। एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ के केंद्रीकृत भर्ती 2018-19 की ड्राइवर के पद पर भर्ती हेतु परीक्षा में लखनऊ से एक साल्वर Solver को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसे सोनू यादव पुत्र मिश्री लाल यादव निवासी कंझिया, पोस्ट कौड़िहार, जनपद इलाहाबाद का भाई शशांक यादव उर्फ प्रदीप परीक्षा दिलाने लाया था और उक्त परीक्षा में अग्रिम के तौर पर 15 हजार रूपये दिये थे और कुल 1 लाख रूपये में परीक्षा देना तय हुआ था।

गिरफ्तार Solver के विरूद्ध

गिरफ्तार साल्वर Solver के विरूद्ध थाना आशियाना लखनऊ में मु.अ.सं. 39/19 धारा 419/420/467/468/471/34 भादवि पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। धर्मेन्द्र कुमार यादव पुत्र प्रदीप यादव नि. मकान नं. 64 पत्थर की मस्जिद खजूर बन्ना, निकट पेट्रोल पम्प, थाना-शाहबगंज, पटना (बिहार) का रहने वाला है जबकि संजय कुमार यादव पुत्र राम कुमार यादव नि. ग्राम खरगापुर, पोस्ट अतरामपुर, इलाहाबाद फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

विगत दिनों प्रतियोगी परीक्षा में अवैधानिक रूप से धन प्राप्त कर अभ्यथिर्यों की परीक्षा की सूचिता में सेंध लगाकर विभिन्न तरीके से पास कराने वाले गिरोह के सदस्यो के सम्बन्ध में अमिताभ यश, पुलिस महानिरीक्षक, एसटीएफ एवं अभिषेक सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ द्वारा विभिन्न इकाईयों/टीमों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में प्रदीप कुमार मिश्र पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ के नेतृत्व में एसटीएफ लखनऊ की एक की टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया था जिसके तहत इस साल्वर को गिरफ्तार किया गया है।

 

About Samar Saleel

Check Also

कठौता झील डिसिल्टिंग मामला, जल निगम ने महाप्रबंधक की फटकार के बाद शुरू की सफाई, सड़कों से हटाई जा रही गाद

लखनऊ। कठौता झील (Kathuta Lake) की डिसिल्टिंग के दौरान फैली अव्यवस्थाओं पर जलकल विभाग (Jalkal ...