Breaking News

इण्टरनेशनल टीचिंग प्रोफेशनल ओलम्पियाड में सीएमएस शिक्षिकाओं का प्रशंसनीय प्रदर्शन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर प्रथम कैम्पस की सात शिक्षकाओं ने इण्टरनेशनल सेन्टा टीचिंग प्रोफेशनल ओलम्पियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सीएमएस की अनूठी शिक्षण पद्धति का परचम लहराया है।

👉🏼सात लोकल रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित, अब बदलेंगे अंग्रेजों के जमाने के नाम

सीएमएस की इन शिक्षिकाओं में कीर्ति निगम, बेनू अमर, श्वेता प्रसाद, सुबुही सैयद, दीपिका शुक्ला, सरिता पीवी एवं शालिनी इपाधिसी शामिल हैं।

इण्टरनेशनल टीचिंग प्रोफेशनल ओलम्पियाड में सीएमएस शिक्षिकाओं का प्रशंसनीय प्रदर्शन

 

इस अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड में सीएमएस शिक्षिकाओं ने अलग-अलग विषयों में अपनी शिक्षण प्रतिभा का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराया है, जिनमें कीर्ति निगम ने मिडिल स्कूल कम्प्यूटर साइंस, बेनू अमर ने मिडिल स्कूल इंग्लिश, श्वेता प्रसाद ने मिडिल स्कूल सोशल स्टडीज, सुबुही सैयद ने मिडिल स्कूल इंग्लिश, दीपिका शुक्ला ने मिडिल स्कूल इंग्लिश, सरिता पीवी ने मिडिल स्कूल मैथमेटिक्स एवं शालिनी इपाधिसी ने मिडिल स्कूल मैथमेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सीएमएस का गौरव बढ़ाया है।

सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने इन शिक्षिकाओं को बधाई दी है। सेन्टर फॉर टीचर एक्रिडिटेशन (सेन्टा) के तत्वावधान में टीचिंग प्रोफेशनल्स ओलम्पियाड (टीपीओ) का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसका उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षणेतर प्रतिभा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित एवं उत्प्रेरित करना है।

About Samar Saleel

Check Also

यूपी उपचुनाव के बाद एक्शन मोड में अखिलेश, बोले- सतर्क रहें और मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें

लखनऊ। यूपी में उपचुनाव की नौ सीटों पर मतदान के बाद मतगणना से एक दिन ...