Breaking News

CDS चौहान बोले- दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे हिंसक दौर में दुनिया, बदल गया वैश्विक सुरक्षा का माहौल

नई दिल्ली। दुनिया में इस समय अशांति का माहौल है और यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे हिंसक चरण है। वैश्विक भू-राजनीतिक माहौल बदलाव की स्थिति में है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं।

सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, एक हजार पदों को भरने की मंजूरी, जानें बड़े फैसले

‘दो बड़े युद्धों से बदल गया वैश्विक सुरक्षा का माहौल’

सीडीएस जनरल चौहान ने कहा, “जब हम अपने चारों ओर देखते हैं, तो हम पात हैं कि दुनिया में उथल-पुथल है। मेरा मानना है कि हम बड़े वैश्विक चुनौतियों के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा, दो बड़े युद्धों से वैश्विक शुरक्षा का माहौल बदल गया है। हालांकि लीबिया, सीरिया, यमन और आर्मेनिया में युद्ध कुछ समय के लिए शांत हुए हैं। लेकिन स्थायी अभी शांति अभी दूर है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दुनिया सबसे हिंसक दौर से गुजर रही है।”

‘भारत के पास अपनी सुरक्षा चुनौतियां’

उन्होंने बांग्लादेश के हालिया सियासी संकट के मद्देनजर भारत की सीमा स्थिति के बारे में भी बात की। जनरल चौहान ने कहा, भारत के पास अपने हिस्से की सुरक्षा चुनौतियां हैं। हमारे पास जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान द्वारा छेड़े गए छद्म युद्ध हैं, जिनकी अब पीर पंजाल रेंज में अचानक वृद्धि देखी जा रही है। उन्होंने कहा, चीन के साथ लंबे समय से चला आ रहा सीमा विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।

हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार

बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में खास लोगों को आरक्षण के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके साथ ही उन्हें देश छोड़ने के लिए भी मजबूर होना पड़ा। हजारों प्रदर्शनकारियों ने हसीना के आवास पर लूटपाट और तोड़फोड़ की। उनकी पार्टी के कार्यालयों को आग लगाकर प्रदर्शनकारियों ने जश्न मनाया। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार आज शपथ लेगी।

About News Desk (P)

Check Also

अमेरिका में ट्रंप की जीत से एलन मस्क की बल्ले-बल्ले, टेस्ला का मार्केट कैप एक ट्रिलियन डॉलर के पार

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप जीत के बाद उनके समर्थन में खुलकर उतरे ...