Breaking News

जन्माष्टमी पर दिखा उत्साह, मंदिरों में रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़

नई दिल्ली:  राजधानी दिल्ली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरी श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पूरा दिन मंदिर नंद के आनंद भयो, यसोदा नंदन की जय, माखन चोर की जय, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, बोलो बांके बिहारी लाल की आदि जयघोष से गूंजते रहे। दिल्ली के पंजाबी बाग में इस्कान मंदिर कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर श्रद्धालु पूजा अर्चना करते।

दिल्ली के बिरला मंदिर में जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर श्री कृष्ण की पूर्ति के साथ श्रद्धालु सेल्फी लेते। मंदिरों में सजी झांकियों, नृत्य व भजन मंडलियों ने माहौल को पूरी तरह से श्रीकृष्णमय बनाए रखा। लक्ष्मी नारायण मंदिर और इस्कॉन मंदिरों में भव्य सजावट की गई। इन मंदिरों में रंग-बिरंगे फूल, दीपक और तोरण द्वार सजाए गए। वहीं झांकियों में भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की झलक देखने को मिली।

राजधानी के तमाम छोटे-बड़े मंदिरों में सुबह पांच बजे पहली आरती के साथ भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की शुरुआत हुई। सुबह की आरती में शामिल हर भक्त झूमने से स्वयं काो नहीं रोक सका।

दिल्ली के बिरला मंदिर में जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर श्रद्धालु श्री कृष्ण पूजा-अर्चना करते। इसके बाद पूजा अर्चना और भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने का सिलसिला शुरू हुआ और आधी रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लक्ष्मी नारायण मंदिर में नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने भी पूजा अर्चना की। यहां सबसे अधिक श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे।

About News Desk (P)

Check Also

आज का राशिफल: 22 नवंबर 2024

मेष राशि: आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के ...