Breaking News

अवध विवि में व्यापार प्रबंध मे नवाचार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

• व्यापार प्रबंध मे नवाचार का होना बहुत जरूरी हैः प्रो पुष्पेंद्र कुमार

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के निर्देश पर व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में व्यापार प्रबंध मे नवाचार विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

त्योहारी सीजन में बढ़ सकती है सोने की मांग; आयात शुल्क में कटौती से खुदरा उपभोक्ता को मिली राहत

कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय, किरोड़ीमल कॉलेज के प्रो पुष्पेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों से कहा कि व्यापार प्रबंध मे नवाचार का होना बहुत जरूरी है। इसके लिए उन्हें अपने कौशल को विकसित करना होगा।

अवध विवि में व्यापार प्रबंध मे नवाचार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को रचनात्मकता के गुर सिखाए। इस कार्यक्रम में व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो हिमांशु शेखर सिंह ने अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि नवाचार से ही उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ व्यापार प्रबंधन की जानकारी रखनी होगी। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के प्रश्नों का समाधान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो शैलेंन्द्र वर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ निमिष मिश्रा, डॉ महेंद्र पाल, डॉ आशीष पटेल, डॉ सूरज सिंह, डॉ राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

राम नवमी के अवसर पर वृंदावन में फिल्म ‘बोलो राधे राधे’ के पोस्टर का हुआ विमोचन

Vrindavan,(दया शंकर चौधरी। श्रीधाम वृंदावन के लाला बाबू मंदिर (Lala Babu Temple) में रामनवमी (Ram ...