Breaking News

अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट की हो रही है काफी चर्चा, अप्रत्यक्ष रूप से ट्रोल्स पर साधा निशाना

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस वक्त भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा नाम हैं। भारत का हर कलाकार उनके साथ स्क्रीन साझा करना चाहता है। फिल्म इंडस्ट्री में दशकों लंबे करियर के बाद भी उनके प्रति फैंस की दीवानगी कम नहीं हुई है। अमिताभ भी फैंस के प्रति दायित्व और अपने काम के प्रति लगाव की वजह से उम्र के इस पड़ाव पर भी लगातार सक्रिय हैं। हालांकि, इसके बावजूद सोशल मीडिया के इस दौर में उन्हें भी कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार उन्होंने ही ट्रोलर्स को ट्रोल कर दिया है।

कंगना ने रणबीर कपूर को क्यों कहा था सीरियल स्कर्ट चेजर? बोलीं- ‘जैसे वो स्वामी विवेकानंद…’

अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट की हो रही है काफी चर्चा, अप्रत्यक्ष रूप से ट्रोल्स पर साधा निशाना
अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी पर अपने लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की मेजबानी करते नजर आ रहे हैं। अभिनेता सोशल मीडिया के द्वारा भी अक्सर अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। वह अपने फैंस से लगातार संवाद करते रहते हैं। वह ब्लॉग और एक्स, जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय रहते हैं। इसके अलावा वह जब भी मौका मिलता है, तो ट्रोलर्स को भी ट्रोल करने से नहीं चूकते। हाल में ही ‘कल्कि 2898 एडी’ अभिनेता ने अपने हालिया पोस्ट से सभी को हैरान किया है। इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से ट्रोलर्स पर निशाना साधा है।

एक्स पर साझा की गई इस पोस्ट में, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट से ली गई एक तस्वीर शामिल है। इस तस्वीर में वह अपने मुंह पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं। इस कैंडिड पोज से उन्होंने सांकेतिक भाषा में ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “कुछ नया कहने को नहीं है, तो।”

इसके अलावा उन्होंने अपने ब्लॉग पर भी दिल की बात लिखी है। उन्होंने इस दौरान ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर होने वाले अनुभवों को भी शब्दों में पिरोया है। उन्होंने लिखा, आप केबीसी के प्रतिभागियों के जीवन और परिस्थितियों से खुद को अलग नहीं कर सकते। हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं, जो उनकी दुनिया से काफी अलग है। हमें उनके अस्तित्व का कोई एहसास नहीं है, लेकिन जब दोनों मिलते हैं, तो उस समय में हमारे सामने वास्तविकता का का विस्फोट होता है।

उन्होंने आगे कहा, “उनकी आंखों में आश्चर्य की भावना उनकी वास्तविक अनुभूति है, जो पहली बार अपनी दुनिया से परे की दुनिया का अनुभव कर रहे हैं। हमारी आंखों में यह सवाल है कि यह कैसे होता है, लेकिन यह होता है और जब ऐसा होता है, तो इस दुनिया में हम जो प्रशंसा और विस्मय महसूस करते हैं, वह कमजोर होने लगता है, क्योंकि उनकी अनुभूति अधिक होती है।” बताते चलें कि केबीसी के अलावा, अमिताभ रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘वेट्टैयान’ में भी नजर आने वाले हैं।

About News Desk (P)

Check Also

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिया बड़ा बयान, बोले – नेशनल नहीं खेलना है बजरंग पूनिया कानून से बड़े

  सुल्तानपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न का पूरी दुनिया संज्ञान ले रही ...