लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पहली बार होने वाली कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सीपीए) के इंडिया रीजन के सातवें सम्मेलन का गुरुवार को उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संसदीय गरिमा का पालन करते हुए जनप्रतिनिधियों को समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन में सुधार करने का प्रयास करना चाहिए। भारतीय संसदीय व्यवस्था प्राचीन व सम्पन्न रहीं हैं।
झमाझम बारिश के बीच उत्तर प्रदेश में पहली बार होने वाली कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सीपीए) के इंडिया रीजन की कांफ्रेंस शुरू हुई। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत सभी सीपीए कांफ्रेंस के सभी प्रतिनिधि मौजूद रहे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दीप जलाकर सातवें सम्मेलन का उद्घाटन किया।