Breaking News

South Korea से सैनिकों को नहीं बुलायेगा अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया South Korea से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की आशंकाओं को खारिज कर दिया। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया, जब उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के साथ उनकी दूसरी शिखर वार्ता होने जा रही है। यह वार्ता 27 और 28 फरवरी को वियतनाम की राजधानी हनोई में होगी।

कश्मीर में बहा जवानों का खून व्यर्थ नहीं जाने देंगे : अमित शाह

सैनिकों को South Korea से

ऐसे में चर्चा है कि उत्तर कोरिया के साथ कोई समझौता होने पर अमेरिकी सैनिकों को South Korea दक्षिण कोरिया से बुलाया जा सकता है। दक्षिण कोरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाए जाने के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, ’ऐसा नहीं है। यह विचार करने लायक मामला नहीं है।’
उन्होंने किम के साथ अपनी पहली मुलाकात को शानदार करार देते हुए कहा, ’उत्तर कोरिया के नेता के साथ मेरा बहुत अच्छा संबंध है।’ बता दें कि ट्रंप और किम की पहली शिखर वार्ता पिछले साल 12 जून को सिंगापुर में हुई थी। इसमें कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने पर सहमति बनी थी। अब इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए दोनों नेता फिर वार्ता करने जा रहे हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...