Breaking News

खुन खुन जी कॉलेज में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ। आज खुन खुनजी गर्ल्स पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा कॉलेज परिसर में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीएड, बीकॉम तथा बीए की छात्राओं ने भाग लिया।

खुन खुन जी कॉलेज में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन

इस प्रतियोगिता में दिया डेकोरेशन, कलश डेकोरेशन, बंधनवार मेकिंग तथा पूजा थाली डेकोरेशन का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

विदेशी पर्वतारोहियों की खोजबीन जारी, टेंट-स्लीपिंग बैग मिला, देखें चौखंबा की हेली से ली गई तस्वीरें

इस अवसर पर प्रोफेसर प्रतिभा राज, समाजशास्त्र विभाग, लखनऊ यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर आरती कनौजिया, शिक्षाशास्त्र विभाग, शशि भूषण कॉलेज, प्रोफेसर अखिलेश त्रिपाठी, गणित विभाग आईटी कॉलेज, प्रोफेसर बीना यादव तथा प्रोफेसर कल्पना यादव बीएड विभाग, खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज निर्णायक मंडल के रूप में रहे।

Please watch this video also

इस प्रतियोगिता में दिया डेकोरेशन में प्रथम स्थान पर कोमल जैन रही, पूजा थाली डेकोरेशन में प्रथम स्थान पर रितिका गौतम रही बंधन बार डेकोरेशन में प्रथम स्थान पर फरहत शिरीन और कलश डेकोरेशन में प्रथम मनप्रीत कौर रही।

इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की शिक्षिकाएं डॉ अपर्णा टंडन तथा डॉ प्रीति सिंधी भी उपस्थित रही। संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्या प्रोफेसर अंशु केडिया के निर्देशन में संपन्न हुआ।

About Samar Saleel

Check Also

भरतकुंड में नंदीग्राम महोत्सव 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक होगा आयोजित

अयोध्या। भरत कुंड स्थित नंदीग्राम में प्राचीन भरत गुफा श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर में ...