नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को श्रीलंका की एक पारी और 239 रन के विशाल अंतर से हराया। यही नहीं इस मैच में कई रिकॉर्ड्स भी बने। इस चमत्कारिक जीत के साथ ही विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वही सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट 2 दिसंबर से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जायेगा।
इस मैच में अश्विन ने आठ विकेट अपने नाम किए और इसी के साथ वह दुनिया में सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 54 मैचों में किया। इसके साथ इस मैच में विराट कोहली ने दोहरे शतक के साथ 213 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम कर लिया। इस मैच में अश्विन आखिरी विकेट में अपने टेस्ट करियर का 300वां विकेट तलाश रहे थे, तो उमेश यादव अपना 100वां टेस्ट विकेट लेने की तलाश में थे। जिसमें अश्विन ने आखिरकार गमागे को बोल्ड करके यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Tags Ashwin bold century cricket-team Delhi Feroz Shah Kotla ground Indian kohli lost Matches Nagpur records Sri Lanka Test virat
Check Also
गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...