Breaking News

इंडियन क्रिकेट टीम ने बनाये धमाकेदार रिकॉर्ड्स

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को श्रीलंका की एक पारी और 239 रन के विशाल अंतर से हराया। यही नहीं इस मैच में कई रिकॉर्ड्स भी बने। इस चमत्कारिक जीत के साथ ही विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वही सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट 2 दिसंबर से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जायेगा।
इस मैच में अश्विन ने आठ विकेट अपने नाम किए और इसी के साथ वह दुनिया में सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 54 मैचों में किया। इसके साथ इस मैच में विराट कोहली ने दोहरे शतक के साथ 213 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम कर लिया। इस मैच में अश्विन आखिरी विकेट में अपने टेस्ट करियर का 300वां विकेट तलाश रहे थे, तो उमेश यादव अपना 100वां टेस्ट विकेट लेने की तलाश में थे। जिसमें अश्विन ने आखिरकार गमागे को बोल्ड करके यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

About Samar Saleel

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...