Breaking News

नेपाल से भारत आ रहे हैं नकली नोट… एक के बदले मिलते हैं 10, पुलिस तलाश रही है नेटवर्क की कड़ियां

बरेली:  सरहद पार (नेपाल) से नकली नोटों का धंधा बदस्तूर जारी है। डेलापीर मंडी के व्यापारियों की सूचना पर इज्जतनगर पुलिस ने पांच सौ रुपये के तीन नकली नोटों के साथ शाहजहांपुर निवासी तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके साथी शाहजहांपुर निवासी टायर व्यापारी पिता-पुत्र कार और तीन सौ नकली नोट लेकर फरार हो गए।

इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि शाहजहांपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिंजई निवासी विवेक मौर्य को डेलापीर मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके साथी शाहजहांपुर के ही मोहल्ला बक्सरिया निवासी रवि अरोड़ा और उसका बेटा आयुष फरार हो गए। विवेक के पास पांच सौ रुपये के तीन नकली नोट मिले।

पूछताछ में विवेक ने बताया कि 27 सितंबर को वह शाहजहांपुर जेल से जमानत पर बाहर आया था। 29 को उसकी मुलाकात रवि और आयुष से हुई। दोनों की शाहजहांपुर में टायर की दुकान है। तीनों ने जाली नोट लाकर बाजार में खपाने की योजना बनाई।

About News Desk (P)

Check Also

‘ओडिशा पर्ब’ कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, ओडिया विरासत के संरक्षण और संवर्धन की पहल

दिल्ली में ‘ओडिशा पर्ब’ (Odisha FRestival) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम ...