Breaking News

सोना 150 रुपए कमजोर होकर 81150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर

कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 81,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण भी कीमतों पर असर पड़ा। हालांकि, इस दौरान चांदी 96,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। मंगलवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 150 रुपए घटकर 80,750 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि इससे पहले इसका भाव 80,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स की कीमत में गिरावट
वायदा कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 333 रुपये या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,174 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। दिन के कारोबार के दौरान सोना 1,007 रुपये या 1.3 प्रतिशत गिरकर 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर आ गया। अमेरिकी चुनाव के नतीजों से डॉलर सूचकांक में मजबूती आने के कारण सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया और यह 78,500 रुपये से 77,500 रुपये के बीच झूलता रहा।

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष व रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एवं करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “डॉलर की मजबूती से सोना 2,700 डॉलर के निचले स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, सोने में कुछ स्थिरता देखी गई और यह 2,700 डॉलर के आसपास के ओवरसोल्ड स्तर से उबरकर 2,725 डॉलर प्रति औंस के आसपास पहुंच गया।”

एमसीएक्स पर चांदी भी नरम पड़ी
इसके अलावा दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 1,122 रुपये या 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93,526 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 3,158 रुपये या 3.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91,490 रुपये प्रति किलोग्राम के निचले स्तर पर पहुंची। वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 0.57 प्रतिशत या 15.60 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,734.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा।

डॉलर सूचकांक में उल्लेखनीय वृद्धि के बाद बुधवार को यूरोपीय सत्र में सोने की कीमतों पर बिकवाली का भारी दबाव दिखा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में विजयी हुए हैं और वह 47वें राष्ट्रपति बनने की ओर अग्रसर हैं।”

About News Desk (P)

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...