Breaking News

‘अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी’, चिमूर की रैली में विपक्षी गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी

मुंबई;  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के चिमूर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला और कहा कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार और केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का मतलब विकास की दोगुनी रफ्तार है।

‘अघाड़ी, भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी’
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘बीते ढाई वर्षों में आपने विकास की दोगुनी रफ्तार देखी है। महाराष्ट्र अधिकतम विदेशी निवेश वाला राज्य है। यहां नए हवाई अड्डे और एक्सप्रेसवे हैं, एक दर्जन वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। महाराष्ट्र का तेज विकास अघाड़ी के बस की बात नहीं है। उन्होंने विकास को रोकने में पीएचडी की हुई है और कांग्रेस की तो इसमें डबल पीएचडी है। अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सब से बड़े खिलाड़ी।’

‘कामों को रोकती है अघाड़ी वालों की जमात’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के साथ केंद्र में भाजपा नीत एनडीए सरकार का मतलब है राज्य में डबल इंजन की सरकार। मतलब दोगुनी रफ्तार से विकास। महायुति की सरकार किस गति से काम करती है और ये अघाड़ी वालों की जमात कैसे कामों को रोकती है, चंद्रपुर के लोगों से बेहतर ये बात और कौन जानता होगा। यहां के लोग दशकों से रेल संपर्क की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी वालों ने कभी भी ये काम होने नहीं दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव के क्या नतीजे आने वाले हैं, ये आप लोगों ने आज ही दिखा दिया है। ये जनसैलाब बता रहा है कि महाराष्ट्र में महायुति की भारी बहुमत से सरकार बनने जा रही है। चिमूर की जनता ने और पूरे महाराष्ट्र ने ठान लिया है – ‘भाजपा – महायुती आहे, तर गती आहे, महाराष्ट्राची प्रगती आहे।’

About News Desk (P)

Check Also

सीमा से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के समझौते को लागू करने में हो रही प्रगति, चीनी सेना का दावा

भारत और चीन की सेना पूर्वी लद्दाख में चार साल से अधिक समय से जारी ...