Breaking News

टीएमयू के ब्रह्मोत्सव स्पोर्ट्स फेस्टिवल में वायु का जलवा

 

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में ब्रह्मोत्सव खेल महोत्सव में तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मुरादाबाद और तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अमरोहा के छात्र-छात्राओं ने जोश के साथ हिस्सा लिया। तीसरे दिन वायु टीम का जलवा रहा।

भाला फेंक ब्वॉयज प्रतियोगिता में अग्नि टीम के हंसराज ने 64 मीटर फेंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। अग्नि टीम के धनराज ने दूसरा, वायु टीम के मोहम्मद रेहाज तीसरे स्थान पर रहे। गर्ल्स कैरम प्रतियोगिता में गर्ल्स की सटीकता और एकाग्रता देखने लायक थी। इस खेल में वायु टीम के अंशु ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 240-180 प्वाइंट्स से पहला स्थान प्राप्त किया। नीर की अरीबा दूसरे और आकाश टीम की रीना तीसरे स्थान पर रहीं।

ब्वॉयज कैरम प्रतियोगिता भी बेहद रोमांचक रही। नीर टीम के आशुतोष ने अपने कौशल और रणनीति से 280-220 प्वाइंट्स से पहला स्थान अर्जित किया। वायु टीम के राजू ने दूसरा, जबकि आकाश टीम के सैफ-उल-इस्लाम ने तीसरा स्थान हासिल किया। वॉलीबाल प्रतियोगिता में टीमों के बीच जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। टीम आकाश ने अपनी बेहतरीन टीम वर्क और रणनीति के बल पर 13-11 प्वाइंट्स बना कर पहला स्थान प्राप्त किया। टीम अग्नि दूसरे स्थान पर रही, जबकि टीम नीर 10-8 पॉइंट्स बना कर तीसरे स्थान पर रही।

गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता में टीम वायु ने शानदार खेल दिखाते हुए 23-19 प्वाइंट्स बना कर पहला स्थान हासिल किया। टीम नीर ने दूसरा स्थान अर्जित किया, जबकि टीम आकाश ने कड़ी मेहनत के साथ 18-14 प्वाइंट्स बना कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

गर्ल्स शॉटपुट प्रतियोगिता में ताकत और तकनीक का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। वायु टीम की सिमरन ने 13.4 मी शॉटपुट फैक कर पहला स्थान प्राप्त किया। अग्नि टीम की ममता ने 12.8 मी शॉटपुट फैक कर दूसरा स्थान अर्जित किया, जबकि आकाश टीम की काजल ने 12.2 मी शॉटपुट फेंक कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

खुन खुनजी कॉलेज में मनाया गया खेल दिवस

ब्वॉयज शतरंज प्रतियोगिता में सोचने-समझने की शक्ति और रणनीति के बूते वायु टीम के गौतम ने अपनी उत्कृष्टता से पहला स्थान अर्जित किया। आकाश टीम के शिवांश शर्मा दूसरे स्थान पर रहे, जबकि अग्नि टीम के अमृत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गर्ल्स शतरंज प्रतियोगिता भी बेहद रोमांचक रही। वायु की कशिश यादव ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि आकाश टीम की ऋतिका चौधरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर ब्वॉयज दौड़ प्रतियोगिता में आकाश टीम के अमल ने सबसे तेज दौड़ लगाकर पहला स्थान हासिल किया। अग्नि टीम के धनराज ने दूसरा , जबकि नीर के नरेश तीसरे स्थान पर रहे।

About reporter

Check Also

इस अनाज के अद्भुत फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप, वजन घटाने से लेकर हड्डियों को मजबूत बनाने तक

सर्दियों के दौरान बाजरा का सेवन अधिक होता है, यह सेहत के साथ ही बॉडी ...