Breaking News

कैण्ट विधायक ने किया पिपरा घाट श्मशान स्थल के सौंद्रियकरण का शिलान्यास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पयर्टन विभाग द्वारा विकसित किए जा रहे पिपराघाट श्मशान स्थल का शिलान्यास आज यहाँ कैण्ट विधायक सुरेश चंद्र तिवारी ने किया। पयर्टन विभाग की ओर से पिपरा घाट के सौंद्रियकरण पर करीब 49.30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

पिपराघाट शमशान स्थल के सौंद्रियकरण का कार्य पर्यटन विभाग द्वारा मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशानुसार कराया जा रहा है। शिलान्यास कार्यक्रम में छावनी परिषद के मुख्य अधीसाशी अधिकारी अमित कुमार मिश्रा, ए सी एम मजिस्ट्रेट प्रथम डॉ. शुभी सिंह, पर्यटन सूचना अधिकारी संतोष कुमार सिंह, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा पूर्व पार्षद जगदीश प्रसाद, संजय कुमार वैश्य, अंजुम आरा, डॉ. रंजीता शर्मा, सुधीर कुमार मिश्रा, भाजपा नेता राकेश श्रीवास्तव, आशीष तिवारी (विधायक प्रतिनिधि), राम जी शुक्ल, मनोज गुप्ता, अशफाक़ कुरेशी, रमेश चंद यादव, वीरेंद्र यादव, महेश जैसवाल, रितेश कुमार एवं क्षेत्र के सेकड़ों लोग एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी क्रम में क्षेत्र के लोगों द्वारा विधायक सुरेश चंद तिवारी का माला पहना कर एवं पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया गया एवं विधायक जी का आभार व्यक्त किया गया।

पिपराघाट शमशान घाट के सौंद्रियकरण के शिलान्यास के अवसर पर क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहोल देखने को मिला। उल्लेख नीर है कि पिपराघाट लखनऊ के सबसे पुराने श्मशान स्थलों में से एक है परंतु रखरखाव के अभाव में अभी तक उपेक्षित था।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

240 युवा विधान भवन में देंगे भाषण, अध्यक्ष बोले-सीएम योगी मैनेजमेंट के शिल्पकार

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से विधान भवन में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत ...