Breaking News

U19 एशिया कप: फाइनल की टीमें घोषित, डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ खेलेगा भारत, तारीख और समय जानें

ACC मेन्स अंडर-19 एशिया कप के फाइनल के लिए दोनों टीमें तय हो गई हैं। भारतीय टीम ने श्रीलंका को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। हालांकि उन फैंस को बहुत तगड़ा झटका लगा है जो फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होने की दुआ कर रहे थे क्योंकि पहले सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की। बांग्लादेश ने पिछली बार यानी साल 2023 में UAE को हराकर U19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। अब उसकी कोशिश लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा करने की होगी।

कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के नाम था यह बड़ा रिकॉर्ड, अब इस सूची में जुड़ा तीसरा नाम

वैभव सूर्यवंशी ने फिर दिखाया दम

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के हीरो रहे 13 साल के वैभव सूर्यवंशी जिन्होंने लगातार दूसरे मैच में सुर्खियां बटोरना जारी रखा। दूसरे सेमीफाइनल में उनकी तूफानी पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 170 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 36 गेंदों पर 67 रनों की तूफानी पारी खेली। सूर्यवंशी ने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने छह चौके और पांच गगनचुम्बी छक्के लगाए। हाल ही में वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था जिससे वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। भारत के गेंदबाजों श्रीलंका को पहले 47 ओवर में 173 रनों पर रोका और फिर 3 विकेट खोकर सिर्फ 23.2 ओवर में 174 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम बांग्लादेश फाइनल मुकाबला

ACC मेन्स अंडर-19 एशिया कप का खिताब मुकाबला 8 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार खिताबी मैच का आगाज 10 बजकर 30 मिनट पर होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। फाइनल में भारतीय टीम की नजर 9वीं बार खिताब पर कब्जा जमाने की होगी।

About reporter

Check Also

श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जीवन काल में राष्ट्र का मस्तक ऊँचा किया- जयवीर सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने भारत रत्न अटल बिहारी ...