Breaking News

मण्डल रेल प्रबंधक ने प्रयाग फाफामऊ जंक्शन में यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया


लखनऊ। मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ एसएम शर्मा ने आज 19 दिसंबर 2024 को प्रयाग क्षेत्र में यात्री सुविधाओं का आंकलन किया। इस दौरान उन्होंने अपर मण्डल रेल प्रबंधक, सचिन वर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ प्रयाग जंक्शन एवं फाफामऊ जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा महाकुंभ संबंधी कार्यों की प्रगति को परखा।

उन्होंने होल्डिंग एरिया, स्टेशन एवं परिसर, मेला संबंधी सुविधाओं को लगाने के लिए चिन्हित किये जाने वाले सभी स्थानों और स्थलों को ध्यान में रखते हुए अपना निरीक्षण किया। उन्होंने होल्डिंग एरिया में आश्रय लेने वाले यात्रियों को प्रदान की जाने वाली यात्री सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की तथा फाफामऊ के पास रेल ट्रैक एवं वहाँ स्थित रेलपुल का निरीक्षण किया तथा फाफामऊ से फूलपुर रेलखंड पर होने वाले दोहरीकरण के कार्य को जाँचा।

इस निरीक्षण के साथ ही प्रयाग जंक्शन स्टेशन पर मण्डल के अलग अलग विभागों के कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन हेतु प्रशिक्षित करने के लिए अग्निरोधी प्रबंधों पर आधारित एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉकड्रिल में अग्निशामक संयंत्रों के काम करने के तरीके के बारे में बताते हुए उपस्थित कर्मचरियों को इनको चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

 

प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे का वाराणसी आगमन, यात्री सुविधाओं सहित स्टेशन की कार्यप्रणाली को परखा

About reporter

Check Also

दीपिका, सैफ और डायना नहीं, कॉकटेल 2 में नए कलाकारों के साथ होगी वापसी? इस नई जोड़ी ने लिया जगह

साल 2012 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘कॉकटेल’ ने दीपिका पादुकोण के करियर की दिशा ...