Breaking News

राम नगरी में आयोजित चार दिवसीय 43वें रामायण मेला का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन

अयोध्या। राम नगरी में 43 वें रामायण मेला में चतुर्थ एवं समापन दिवस के सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी अतिरिक्त प्रभार मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र दुबे एवं सीओ ट्रैफिक एवं यलो जोन अयोध्या सुरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।

हिन्दुओं को इग्नोर करने वाले नेताओं को बदलनी होगी अपनी सोच

राम नगरी में आयोजित चार दिवसीय 43वें रामायण मेला का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रथम प्रस्तुति संगीता आहूजा एवं उनके साथि कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका से किया गया, जिसमें धनुष यज्ञ का प्रसंग नृत्य नाटिका द्वारा प्रदर्शित किया गया। तत्पश्चात कल्पना एस बर्मन द्वारा जेवनार एवं पारंपरिक वैवाहिक गीत प्रस्तुत किया गया।

उसी क्रम में मगन मिश्रा ने भजन राम नाम रखते रहो जब तक घट में प्राण आदि भजनों की प्रस्तुति दी समापन के अंतिम कार्यक्रम की कड़ी में जादूगर राजेश श्रीवास्तव द्वारा जादू का प्रदर्शन दिखाया गया। जिसमें लोग भाव विभोर दिखे।

बीमा सखी योजना: ग्रामीण महिलाओं को बनायेगी सशक्त

राम नगरी में आयोजित चार दिवसीय 43वें रामायण मेला का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन

इस मौके पर समिति के सुरेंद्र सिंह, नीतू श्रीनिवास पोद्दार, एसएन सिंह आदि उपस्थित रहे। समिति संयोजक आशीष मिश्रा, कार्यकारी महामंत्री कमलेश सिंह नागा, राम लखन दास, नंदकुमार मिश्रा, पेड़ा महाराज आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

इण्टरनेशनल स्पोर्टस, आर्टस एण्ड म्यूजिक प्रतियोगिता ‘सैम-2024’ का भव्य उद्घाटन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल इन्दिरा नगर द्वितीय कैम्पस एवं अयोध्या रोड कैम्पस के संयुक्त तत्वावधान ...