Breaking News

INDvsENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा 5वां टेस्ट मैच, ये होगी प्लेयिंग 11

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच शुक्रवार (1 जुलाई) से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेला जाएगा.भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां टीम को एक रिशेड्यूल टेस्ट मुकाबला, तीन मैचों की टी20 सीरीज तीन ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.

शुरुआत टेस्ट मैच से होनी है. इस टेस्ट मैच का इंतजार पिछले साल से क्रिकेट प्रेमियों को था. दरअसल, पिछले साल भारत इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हुई थी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण पांचवां टेस्ट नहीं हो सका था. अब ये रिशेड्यूल मुकाबला खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर तीन बजे से शुरू होगा.

भारतीय टीम के लिए परेशानी ये है कि टेस्ट मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा  कोविड की वजह से बाहर हो गए हैं. अब जसप्रीत बुमराह टेस्ट मैच में टीम की कमान संभालेंगे.एजबेस्टन में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. यहां का मौसम तेज स्विंग गेंदबाजों के अनुकूल है.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: एलेक्स लीस, जैक क्रॉले, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.

भारतीय टेस्ट टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मयंक अग्रवाल

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...