Breaking News

सोना फिर 80 हजार रुपये के स्तर पर पहुंचा; चांदी में तीसरे दिन भी तेजी जारी, 1450 रुपये उछली

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार मजबूत वैश्विक रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें उछलकर 80,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गईं।

ND-W vs AUS-W: क्लीन स्वीप से बचने के लिए मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, जानें मैच कालाइव प्रसारण कैसे देखें

99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला यह बहुमूल्य धातु 620 रुपये की तेजी के साथ करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मंगलवार को यह 79,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

चांदी में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही और यह 1,450 रुपये की तेजी के साथ एक महीने के उच्चतम स्तर 96,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मंगलवार को चांदी 94,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

बुधवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 620 रुपये बढ़कर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह पीली धातु 79,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

व्यापारियों ने बताया कि स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की ओर से मांग बढ़ने से कीमतों में तेजी आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 112 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

About News Desk (P)

Check Also

RLD: प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष बने अम्बुज पटेल, बोले- हर जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊँगा

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए ...