Breaking News

RLD: प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष बने अम्बुज पटेल, बोले- हर जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊँगा

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए नव मनोनीत प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के शीर्ष एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा मुझे प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष के दायित्वों के निर्वहन की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊँगा।

सीबीआई ने एक लाख रूपये की रिश्वत मांगने के आरोप में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया

प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष बने अम्बुज पटेल, बोले- हर जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊँगा

उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से पूरे प्रदेश में अधिवक्ता साथी, डॉक्टर, इंजीनियर एवं अन्य प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को राष्ट्रीय लोकदल से जोड़ने का अभियान चलाया जायेगा। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी एनडीए सरकार में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के माध्यम से उप्र ही नहीं पूरे देश में युवाओं को रोजगार के नये अवसर मुहैया करा रहे हैं। प्रोफेशनल मंच का उद्देश्य भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की विचारधारा और नीतियों को प्रदेश के प्रोफेशनल लोगों के माध्यम से जन जन तक पहुंचाना होगा।

श्री पटेल ने कहा कि अधिवक्ता साथियों के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, 60 वर्ष से अधिक अधिवक्ताओं के लिए पेंशन, निशुल्क मेडिकल सुविधा, सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय की तर्ज पर जिला कलेक्ट्रेट एवं तहसील स्तर पर समुचित चिकित्सा व्यवस्था, विधि स्नातक का भी एक एमएलसी हो, जिससे अधिवक्ताओं की बात सदन तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि इस सभी मुद्दों को सरकार के बीच में रखा जाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान भी इसी मंच के माध्यम से करने का प्रयास किया जायेगा।

प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष बने अम्बुज पटेल, बोले- हर जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊँगा

उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल मंच के माध्यम से शिक्षकों, प्रोफेसरों व अन्य प्रोफेसर लोगों के लिए नई नियमावली से उत्पन्न वेतन विसंगतियां या अन्य कोई समस्या होगी तो हम लोग राष्ट्रीय लोकदल प्रोफेशनल मंच के माध्यम से उन समस्याओं को सरकार के बीच में ले जाएंगे और उनके निदान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। प्रेस वार्ता में प्रदेश महासचिव रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष बीएल प्रेमी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी, सदस्य कार्यकारिणी सुमित सिंह भी मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

लेबनान में हिजबुल्लाह के शीर्ष नेता की हत्या, अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर किया हमला

  Hezbollah Leader Sheikh Muhammad Ali Hamadi Killed: हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली ...