Breaking News

विद्यांत में सत्र वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

लखनऊ। विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज लखनऊ मे सत्र 2024- 25 की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत होने वाली इंडोर प्रतियोगिता 13, 14 तथा 16 दिसंबर 2024 को संपन्न हुई। इस इंडोर प्रतियोगिता के अंतर्गत बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, आर्म रैसलिंग तथा थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर धरम कौर ने किया। उद्घाटन के इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर रमेश कुमार यादव, डॉ बृजभूषण यादव, प्रोफेसर आलोक भारद्वाज, प्रोफेसर ध्रुव कुमार त्रिपाठी, डॉ भूपेंद्र सचान, डॉ शिल्पी चौधरी, डॉ राजकमल गुप्ता सुरेंद्र कुमार मिश्रा, सुनील श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में विजेता रहे सुभाष यादव बीए प्रथम वर्ष तथा उपविजेता रहे विनायक यादव बा प्रथम वर्ष। बैडमिंटन प्रतियोगिता की छात्रा वर्ग में विजेता रहीं निधि वर्मा बीए तृतीय वर्ष तथा उपविजेता रहीं ज्योति तिवारी बीए प्रथम वर्ष।

कैरम प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में विजेता रहे कौशिक कश्यप बीकॉम प्रथम वर्ष तथा उपविजेता रहे शिवांश बीकॉम तृतीय वर्ष। कैरम की छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में विजेता रहीं रश्मि गुप्ता बीए तृतीय वर्ष तथा उपविजेता रहीं आयुषी आनंद बीकाम द्वितीय वर्ष। शतरंज प्रतियोगिता में छात्र वर्ग के विजेता रहे मोहम्मद अयान बीए प्रथम वर्ष तथा उपविजेता रहे कुणाल बीए द्वितीय वर्ष।

शतरंज प्रतियोगिता में छात्र वर्ग की विजेता रही रश्मि गुप्ता बीए तृतीय वर्ष तथा उपविजेता रहीं तनु वर्मा एमए प्रथम वर्ष। आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में विजेता रहे नीरज चौहान बीए द्वितीय वर्ष तथा उपविजेता रहे शिवम वर्मा बीए तृतीय वर्ष। प्रतियोगिता में लगभग 40 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

About reporter

Check Also

चतुर्थ श्रेणी नर्सिंग सहायकों की सत्यापन परेड आयोजित

 • सिपाही (नर्सिंग असिस्टेंट) रॉबिन कुमार को “बेस्ट रिक्रूट ट्रॉफी” से सम्मानित किया गया लखनऊ। ...