Breaking News

निबन्ध प्रतियोगिता में पुरुस्कृत किये गये रेलकर्मी

लखनऊ। केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा निर्देशित, सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 की प्रस्तावना के रूप में 16 अगस्त 2024 से 15 नवंबर 2024 तक सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया गया।

निबन्ध प्रतियोगिता में पुरुस्कृत किये गये रेलकर्मी

इसी क्रम में ’सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि (Culture of Integrity for Nation’s Prosperity) की थीम पर 28 अक्टूबर 2024 से 3 नवंबर 2024 तक मनाये गये सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउददे्शीय हाल में आयोजित ‘सतर्कता जागरूकता फैलाकर भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है’ विषय पर ‘निबन्ध प्रतियोगिता’ तथा ‘वाद-विवाद प्रतियोगिता’ में विभिन्न विभागों के रेलकर्मियों ने बढ़-चढ़ के भाग लिया।

उक्त दोनों प्रतियोगिताओं के परिणाम के आधार पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने ’’निबन्ध प्रतियोगिता’’ का प्रथम पुरस्कार धर्मेन्द्र कुमार, प्रवर प्रचार निरीक्षक (जनसम्पर्क लखनऊ), द्वितीय पुरस्कार भावना झा, कार्याधी (कार्मिक), तृतीय पुरस्कार रुपेश कुमार, कार्याधी (मेडिकल) एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ओम प्रकाश शर्मा, कार्याधी (कार्मिक), द्वितीय पुरस्कार सुनील श्रीवास्तव सीसेई (टेली) व तृतीय स्थान चन्द्रशेखर, वरिष्ठ अनुवादक (राजभाषा) को नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या में रामनवमी पर रहेगा यातायात डायवर्जन

Ayodhya, (Jai Prakash Singh)। राम नगरी में राम नवमी मेले (Ram Navami fair in Ram ...