Breaking News

प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे का वाराणसी आगमन, यात्री सुविधाओं सहित स्टेशन की कार्यप्रणाली को परखा

लखनऊ। उत्तर रेलवे के मुख्यालय बड़ौदा हाउस नई दिल्ली से आज 19 दिसंबर 2024 को प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ओमप्रकाश का वाराणसी आगमन हुआ। अपने इस आगमन के दौरान उन्होंने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी तथा अन्य अधिकारियों के साथ उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के वाराणसी जंक्शन (कैंट) स्टेशन का निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं को परखा।

इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली को जाँचा तथा स्टेशन और इसके निकटवर्ती क्षेत्र में सम्पन्न हो चुके और प्रगतिशील रेल कार्यों तथा परियोजनाओं की जानकारी प्राप्त की। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने स्टेशन की सेकंड एंट्री पर बनाए जाने वाले यात्री होल्डिंग एरिया, यात्री आश्रय, ATVM, वातानुकूलित वेटिंग हॉल, क्लाक रूम तथा अन्य यात्री सुविधाओं इत्यादि का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाकुंभ 25 के आयोजन के तहत वाराणसी जंक्शन (कैंट) स्टेशन की महत्ता का उल्लेख करते हुए इस अवधि में आनेजाने वाले रेलयात्रियों, श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों की यात्रा को सुगम और आनंददायक बनाने के लिए स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं का लगातार आधुनिकीकरण करने और इस विषय में हर यथासंभव प्रयास करने की बात पर विशेष बल दिया तथा इस संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश पारित किये।

उन्होंने हरित वातावरण तैयार करने, स्वच्छता रखने, संरक्षा, यात्री सुरक्षा और समयबद्ध रेल परिचालन की बात को प्रमुखता से कहा। इस निरीक्षण कार्यक्रम में स्टेशन निदेशक, अर्पित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी तथा निरीक्षक और पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

NIMI ने लखनऊ में अपने नए विस्तार केंद्र का शुभारंभ किया

About reporter

Check Also

रेकी कर टोचिंग करके बाइक चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार, 10 बाइक बरामद

कानपुर। नजीराबाद पुलिस ने सात शातिरों को गिरफ्तार कर शहर और आसपास के जिलों में ...