Breaking News

ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर निकली नौकरी, जाने आवेदन प्रक्रिया

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड (BECIL) की तरफ से ई-टेंडरिंग प्रोफेशनल (E-Tendering Professional), फाइनेंस फैसिलिटेशन प्रोफेशनल (Finance Facilitation Professional) और ऑफिस अटेंडेंट (Office Attendant) के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जा रही है.

परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए सेवा प्रदाता आएं आगे- अपर निदेशक

ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर निकली नौकरी

उम्मीदवार 24 मार्च 2023 तक बीईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करने के बाद अपने फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें और भविष्य के लिए उसे अपने पास संभाल कर रख लें. बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 28 रिक्त पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल नीचे देख सकते हैं.

ऑफिस अटेंडेंट: न्यूनतम 10वीं पास, इसके अलावा कंप्यूटर की नॉलेज रखने वाले उम्मीदवार को प्रेफरेंस

देखें शैक्षिक योग्यता

– ई – टेंडरिंग प्रोफेशनल: B.E / B.Tech या ई टेंडरिंग, जीईएम और संबंधित इंटरनेट टेक्नोलॉजी की नॉलेज के साथ MBA.

– फाइनेंस फेसिलिटेशन प्रोफेशनल: एमएसएमई सेक्टर के लिए बैंकों की नॉलेज के साथ MBA / ICWA / Bcom

यहां देखें वैकेंसी डिटेल

– ई – टेंडरिंग प्रोफेशनल: 11 पद
– फाइनेंस फेसिलिटेशन प्रोफेशनल: 12 पद
– ऑफिस अटेंडेंट: 5 पद

About News Room lko

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय के 80 बीटेक छात्रों का एचसीएल कंपनी में औद्योगिक दौरा

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा बीटेक एवं बीसीए अंतिम वर्ष ...