Breaking News

महिलाओं के पास टोपी के भी कई विकल्प, खरीदने से पहले जान लें इनके बारे में

दिसंबर का महीना अब खत्म होने वाला है, ऐसे में सर्दी ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सर्दी के मौसम में यदि सेहत का ध्यान सही से न रखा जाए तो तमाम तरह की परेशानियां होने लगती हैं। इन्हीं दिक्कतों से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े पहनते हैं। सर्दी के मौसम के लिए बाजारों में खास रूप से भारी-भारी कपड़े मिलते हैं, जो ठंड से बचाव करते हैं। इन कपड़ों में स्वेटर से लेकर टोपी तक शामिल है।

ठंड से बचने के लिए टोपी पहनना भी काफी जरूरी होता है। पुरुष तो कैप आसानी से पहन लेते हैं, लेकिन महिलाएं टोपी पहनना पसंद नहीं करतीं। ऐसा इसलिए क्योंकि टोपी की वजह से लुक काफी अजीब दिखने लगता है।

यदि आप भी इसी डाउट में है कि टोपी पहनने से लुक खराब हो जाएगा तो ये लेख आपके लिए है। हम यहां आपको महिलाओं के लिए मिलने वाली टोपियों के बारे में बताएंगे, जो न सिर्फ ठंड से आपका बचाव करेंगी, बल्कि इन्हें पहनने से आपका लुक भी अच्छा दिखेगा।

ऊनी कैप

ऊनी कैप आपको सर्दी से बचाने का काम करेगी। इस तरह की टोपी में ऊपर की तरफ फर लगे होते हैं, जिसे ओवर कोट के साथ कैरी किया जा सकता है। ऊनी कैप मुलायम और हल्की सामग्री से बनी होती है, जो लंबे समय तक पहनने में आरामदायक होती है।

कोसैक हैट

कोसैक हैट लड़कियों के साथ-साथ लड़के भी कैरी कर सकते हैं। ये मुख्य रूप से रूस, पूर्वी यूरोप, और कोकेशस क्षेत्र की संस्कृति से जुड़ी है। इसका नाम “कोसैक” योद्धाओं से लिया गया है, जो इस तरह की टोपी पहनते थे। यह ठंडे मौसम में सिर और कानों को गर्म रखने के लिए डिजाइन की गई है। वेस्टर्न कपड़ों पर कोसैट कैप स्टाइलिश दिखती है।

स्कल कैप

स्कल कैप एक फिटिंग वाली टोपी होती है जो आमतौर पर ऊनी, सूती या सिंथेटिक सामग्री से बनी होती है। यह टोपी विशेष रूप से सर्दियों में गर्मी प्रदान करने और स्टाइलिश दिखने के लिए पहनी जाती है। यदि आपको लंबे बालों में कैप पहनना पसंद है तो स्कप कैप खरीदें, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे।

फ्रेंच कैप

क्लासी लुक के लिए आप फ्रेंच कैप खरीद सकती हैं। ये एक गोल आकार की, सपाट और मुलायम टोपी होती है, जो ऊनी, सूती, या फेल्ट जैसी सामग्री से बनाई जाती है। यह कैप 19वीं सदी में फ्रांस में प्रचलित हुई और अब ग्लोबल फैशन का हिस्सा है। इसे पारंपरिक और आधुनिक दोनों लुक्स में इस्तेमाल किया जाता है।

About News Desk (P)

Check Also

मेडिटेशन के लिए अवश्य निकालें कुछ समय, शरीर को मिलते हैं इससे कई फायदे

आजकल की बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल में अगर अपना ध्यान सही से न रखा जाए तो ...