Breaking News

आग लगने से ड्राइवर-हेल्पर झुलसे, जयपुर जैसा हादसा होने से बचा

बरेली के आंवला में अलीगंज बस अड्डा पर सोमवार सुबह वेल्डिंग के दौरान टैंकर में चिंगारी से आग भड़क गई। इससे टैंकर फट गया। इससे उसका केबिन भी फट गया। इसमें बैठे ड्राइवर और क्लीनर दूर जाकर गिरे। दोनों आग से झुलस भी गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि टैंकर खाली था।

बिथरी चैनपुर थाने के गांव सारीपुर निवासी गणेश उर्फ रवि कुमार आंवला के पेट्रोलियम डिपो का टैंकर चलाते हैं। उनके साथ बिथरी के ही सैदूपुर गांव निवासी ओमपाल हेल्पर के रूप में रहता है। बरेली में टैंकर से तेल उतारने के बाद दोनों लोग दोबारा तेल लेने आंवला डिपो जा रहे थे। रास्ते में ये लोग अलीगंज बस स्टैंड पर टैंकर में वेल्डिंग कराने लगे।

फायरब्रिगेड ने बुझाई आग

अचानक चिंगारी से टैंकर में रहे डीजल ने आग पकड़ी और तेज आवाज से फट गया। टैंकर का एक हिस्सा ऊपर केबिन में जाकर टकराया, जिससे केबिन में भी आग लग गई। साथ ही इसमें बैठे ड्राइवर व हेल्पर दूर जाकर गिरे। तत्काल ही फायरब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई, थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।

दोनों को अस्पताल भेजा गया। मौके पर एसडीएम आंवला, सीओ, इंस्पेक्टर व पुलिस के साथ ही इंडियन ऑयल के अधिकारी भी पहुंच गए। टैंकर को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया गया है। गनीमत रही कि टैंकर में तेल नहीं भरा था, वरना हादसा बहुत बड़ा हो सकता था।

About News Desk (P)

Check Also

Winter Health Care: सर्दी से बचने के लिए दूध में मिलाकर पिएं ये 4 चीजें, जो मौसमी बीमारियों से भी बचाव करेंगी

दूध का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। वैसे तो यह बात हम ...