• अटल जन्म शताब्दी वर्ष में चलेंगे साल भर कार्यक्रम, 25 दिसम्बर से होगा शताब्दी वर्ष का शुभारंभ
सुलतानपुर। भाजपा, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशती (100वीं जयंती) 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगी। इस दौरान जिले भर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय बैठक में अटल जन्मशती को लेकर विस्तृत रुपरेखा तैयार की गई।बैठक के पहले पार्टीजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर उनको याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्षों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि पार्टी 25 दिसम्बर को अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगी।
इस दौरान जनपद के 1900 से अधिक बूथों पर अटल स्मृति कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यकर्ता अटल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। उनकी कविताओं का वाचन होगा।ऐसे वरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्होंने अटल जी के साथ काम किया हो, को सम्मानित किया जाएगा।अटल जन्मशती पर साल भर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
मंडल स्तर पर प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कों पर पार्टी के झंडे व तख्ती लेकर 1-2 किलोमीटर लम्बी सुशासन यात्रा की जाएंगी। इसके बाद चौपाल आयोजित कर बाजपेई व मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा होगी।25 दिसम्बर को बारात घर में अटल जी के जीवन और योगदान पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
सुशासन दिवस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 25 दिसम्बर को प्रातः 8.30 बजे होंगा।जिसको सभी अपने-अपने घरों पर सुनेंगे। संचालन कार्यक्रम संयोजक सुनील वर्मा ने किया। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि अटल जी की जन्मशती उनकी प्रसिद्ध कविता कदम मिलाकर चलना होगा पर केंद्रित की गई है।
बैठक में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य घनश्याम चौहान, जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, ज्ञान प्रकाश जायसवाल, अनीता पाण्डे, आलोक आर्या, विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह, राजेश सिंह, आशीष सिंह रानू, मनोज मौर्या, जगदीश चौरसिया, राजित राम, नरेंद्र सिंह, जिला सह मीडिया प्रभारी अशोक सिंह, संजय उपाध्याय, भूपेंद्र पाठक, नन्दलाल पाल, राम अभिलाष सिंह, संतोष सिंह, डॉ विनय प्रजापति, प्रवीण मिश्रा, डॉ राम मूर्ति वर्मा, सूर्य नारायण पाण्डेय, अवधेश दूबे, संतोष सिंह, रोहित यादव, महावीर श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह, गौरव मौर्या, राजधर शुक्ला, सुभाष वर्मा, हरीश सिंह, गोविंद त्रिपाठी, प्रिंस, डॉ वीपी सिंह, आकाश जायसवाल, प्रदीप रावत, जय बहादुर सिंह, शोभनाथ यादव, अखिलेश सिंह, राजेश चतुर्वेदी, प्रवीण सिंह, शेर बहादुर सिंह, संजय सरोज,
समेत मंडल अध्यक्ष व मंडल महामंत्री मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्याम चन्द्र श्रीवास्तव