Breaking News

पूरब से पश्चिम यूपी तक पड़ी बारिश की फुहार… गिरेगा दिन का पारा; अब ठिठुराएगी ठंड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच कई जिलों में मगलवार को बूंदाबांदी देखने को मिली। सोमवार की देर रात से ही पश्चिमी यूपी के विभिन्न इलाकों में गरज के साथ बौछारे पड़ीं और पूर्वी यूपी में घने बादल छा गए।मंगलवार को सुबह राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, आगरा, बरेली और मेरठ आदि में हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न इलाकों में दिन में बादल छाए रहने और तराई में सुबह शाम कोहरे का अनुमान जताया है।

पारे में उछाल का अनुमान

मंगलवार को बादलों की मौजूदगी और बारिश की वजह से दिल के पारे में गिरावट के साथ हवा में गलन भी रही। हालांकि रात के पारे में उछाल का अनुमान है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार को हुई छिटपुट बारिश के बाद फिलहाल मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। इस बीच प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बादलों की आवाजही बनी रहेगी।

मध्यम बारिश की संभावना

दिन का तापमान घटेगा और रात के पारे में उछाल दर्ज होगा। उन्होंने बताया कि नए विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 26 से 28 दिसंबर के बीच हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके बाद दिन व रात के पारे में गिरावट के साथ सर्दी बढ़ेगी।

About News Desk (P)

Check Also

Yoga Tips: जब पैरों या उंगलियों की नस चढ़ जाए, तो इन योगासनों का अभ्यास करें और जल्दी राहत पाएं

आमतौर पर नस चढ़ना एक सामान्य समस्या है। नस चढ़ने पर मांसपेशियों में खिंचाव और ...