अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने पिछले कुल सालों में इंटरनेशनल मंच पर काफी शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में उनकी टीम ने सेमीफाइनल तक क्वालीफाई किया था। वाइट बॉल क्रिकेट में अब उनकी टीम को कमजोर समझना किसी भी अन्य टीम के लिए बड़ी भूल होगी। इन सबके बीच अफगानिस्तान ने रेड बॉल यानी कि टेस्ट क्रिकेट में भी धीरे-धीरे अपनी पकड़ को मजबूत बनाना शुरू कर दिया है। अफगानिस्तान की टीम ने हाल ही में जिम्बाब्वे का दौरा किया। जहां टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेली गई। टी20 और वनडे सीरीज के बाद अफगानिस्तान ने टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर लिया। इस टेस्ट सीरीज में मिली जीत के कारण उनकी टीम ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
अफगानिस्तान ने बनाया ये रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने पहला टेस्ट मैच ड्रॉ किया था, लेकिन उस मुकाबले के बाद उनकी टीम ने अपने प्लान में कुछ बदलाव किया और दूसरे टेस्ट मैच को 72 रनों से जीता। इस जीत के साथ ही उनकी टीम ने इस सीरीज को 1-0 के अंतर से अपने नाम कर लिया। यह अफगानिस्तान का 11वां टेस्ट मैच था। उन्होंने कुल 11 टेस्ट मैचों में 4 जीत हासिल की है। जो कि किसी भी टीम द्वारा शुरुआती 11 टेस्ट मैच में दूसरी सबसे ज्यादा जीत है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम का नाम है। उन्होंने शुरुआती 11 टेस्ट मैच में छह जीत हासिल की थी।
क्या कनाडा जल्द बनेगा अमेरिका का 51वां राज्य? डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव ने मचाई हलचल
ऐसा करने वाली पहली एशियाई टीम
अफगानिस्तान ने इस सीरीज के दौरान एक ऐसा भी रिकॉर्ड बनाया है जिससे उन्होंने सभी एशियाई टीम को पछाड़ दिया है। दरअसल अफगानिस्तान की टीम ने अब तक सभी टेस्ट सीरीज या मैच एशिया में ही खेले थे। यह पहला मौका था जब उनकी टीम ने एशिया के बाहर कोई टेस्ट सीरीज खेली। उन्होंने अपने पहले ही बार में जीत हासिल कर ली। इसी के साथ अफगानिस्तान एशिया के बाहर पहली टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम भी बन गई। भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों ने भी इस मुकाम को टेस्ट क्रिकेट में हासिल नहीं किया था।