Breaking News

अभिनय मेरा जुनून है- कामना शर्मा

अभिनय मेरा जुनून है- कामना शर्मा

मुंबई। अभिनेत्री कामना शर्मा दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय कर रही हैं। उस फिल्म की शूटिंग अभी चालू है। इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका में है। कामना शर्मा ने अपने कैरियर की शुरुआत बतौर मॉडल की है। उन्होंने कई प्रिंट और एड शूट किए हैं।

रंगमंच में उन्होंने काम किया है और कई प्ले किये हैं जिसमें आषाढ़ का एक दिन, काला घोड़ा, उल्टी सलवार, आधे अधूरे मुख्य हैं। नाटक आषाढ़ का एक दिन में उन्होंने रानी प्रियंगुमंजरी की भूमिका निभाई जो कवि कालिदास की पत्नी थी। गायिका ऋचा शर्मा के म्यूजिक वीडियो सॉन्ग ‘तेरा धोखा’ में उन्होंने अभिनय किया है। शॉर्ट मूवी ‘सन्डे गर्लफ्रैंड’ में भी उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है।

गेम चेंजर’ के फिल्म निर्माताओं ने पांच गानों पर खर्च किए 75 करोड़ रुपये

अभिनय मेरा जुनून है- कामना शर्मा

उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में साउथ की फिल्म्स और म्यूजिक वीडियो है। कामना शर्मा को बचपन से अभिनय करने का शौक रहा है। वह उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर की रहने वाली हैं और अपने सपने को साकार करने के लिए वह मुम्बई आ गयी।

उन्हें कई शहरों जैसे जयपुर, चंडीगढ़ आदि में रैम्प वॉक किया। उन्हें अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अभिनेता अक्षय कुमार बेहद पसंद हैं। उन्हें मूवी देखना, डांस करना, एक्टिंग करना और लॉन्ग ड्राइव में अपने दोस्तों संग जाना पसंद है।

कामना कहती हैं कि वह ऐसी भूमिकाएं निभाना चाहती हैं कि दर्शक उन्हें एक अच्छी अभिनेत्री के रूप में पहचाने। वो कहती हैं कि अभिनय मेरा जुनून है। उनका मानना है कि अभिनय आपके खून में मौजूद होता है आपको इसे सीखना नहीं, बस आपको अपने कौशल को निखारना है। यदि आप पूर्ण धैर्य या लगन के साथ काम करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। कामना शर्मा अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त है और उन्हें लेकर बेहद उत्साहित भी है।

About Samar Saleel

Check Also

IND vs AUS: स्मिथ की एक गलती AUS के लिए महंगी साबित हो सकती है, कोहली को आउट करने का बड़ा मौका खोया

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी और 5वां टेस्ट ...