Breaking News

भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल होंगे ये वादे, बड़े नेता ने कर दिया इशारा

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा इस बार हर संभव कोशिश कर रही है। इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार अलग-अलग रणनीति बनाकर आम आदमी पार्टी को चुनौती देने की रणनीति बनाई जा रही है तो हर क्षेत्र में बेहद मजबूत उम्मीदवारों को उतारकर विरोधी पार्टी को तगड़ी चुनौती देने की तैयारी है। चुनाव में आम आदमी पार्टी को सही टक्कर देने के लिए पार्टी के घोषणा पत्र में भी दमदार वादे कर जनता को लुभाने की रणनीति अपनाई जा रही है।

मौलाना रजवी बोले- इस्लाम में नाजायज है नववर्ष मनाना, यह ईसाइयों का समारोह

भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल होंगे ये वादे, बड़े नेता ने कर दिया इशारा

पार्टी दिल्ली के लोगों से राय-मशविरा कर अपना संकल्प पत्र बनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन इसी बीच पार्टी के कुछ नेताओं ने इशारा कर दिया है जिससे यह माना जा रहा है कि भाजपा के संकल्प पत्र में लाडली बहना योजना जैसी कई लोक लुभावनी घोषणाएं भी की जा सकती हैं जो उसे आम आदमी पार्टी के सामने मजबूती से पेश कर सकें।

क्या हो सकते हैं वादे

भाजपा का संकल्प पत्र भले ही न आया हो, लेकिन उसके नेताओं ने अपनी जनसभाओं और सोशल मीडिया पर यह इशारा करना शुरू कर दिया है कि भाजपा भी बड़े चुनावी वादों पर दांव खेल सकती है। भाजपा प्रवक्ता और मीडिया इंचार्ज प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि पार्टी दिल्ली में लगने वाली पीपीएसी चार्ज को घटाएगी। इसे पूरा समाप्त करने की घोषणा करने पर भी विचार किया जा रहा है।

भाजपा दिल्ली सरकार की वर्तमान में चल रही योजनाओं को पूरी तरह चलाते रहने और इसका दायरा बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा जारी रखने और इसे बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। मुफ्त बिजली बिल का दायरा 200 यूनिट से आगे बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है।

About News Desk (P)

Check Also

सर्दियों में गाजर का जूस पीने से मिलते हैं अद्भुत फायदे, त्वचा होती है स्वस्थ

विंटर सीजन में हम जितनी भी हेल्दी चीदें खाएंगे उतना ही आपकी सेहत मस्त रहेगी। ...