Breaking News

संविधान क्लब नई दिल्ली में राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

संविधान क्लब नई दिल्ली में राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

• जन समस्याओं का निस्तारण जागरूकता ही मुख्य विकल्प है- अनिल अवस्थी

नई दिल्ली क्षेत्र के स्पीकर हाल भारत का संविधान क्लब, रफी मार्ग नई दिल्ली में राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम को डा सैयद शाह आलम सहित उनके सहयोगियों की देखरेख में कार्यक्रम की महिला संचालक आशुती तिवारी के कुशल संचालन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम राष्ट्रपति के निजी तत्कालीन सचिव सत्यबीर सिंह राणा, आशुतोष दीक्षित, डा बिजय जोली विधायक भाजपा, डा आनन्द कुमार, डा अजीत ओझा, सुरेश शास्त्री अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली आदि अतिथियों ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

संविधान क्लब नई दिल्ली में राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

इस दौरान दिबंगत पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह की पुण्य आत्मा की शान्ति हेतु मौन धारण कर श्रद्धाजलि दी गई। प्रकाश कुमार चौधरी चेयर परिशन बिहार प्रदेश, मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर सहित राज्य चेयरपर्सन अभिलाष दीक्षित, उपसभापति वैभव मिश्रा, प्रदेश महामंत्री मीडिया अधिकार मंच/राज्य विधिक अन्वेषण आयोग के संभागीय चेयरपर्सन अनिल अवस्थी को प्रशस्त पत्र एवं आयोग का आई कार्ड देकर सम्मानित किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

IND vs AUS: स्मिथ की एक गलती AUS के लिए महंगी साबित हो सकती है, कोहली को आउट करने का बड़ा मौका खोया

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी और 5वां टेस्ट ...