अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र में चल रही इग्नू सत्रांत परीक्षा का रीजनल सेण्टर, लखनऊ की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनामिका सिन्हा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
उन्होंने केन्द्र व्यवस्था का जायजा लेते हुए पारदर्शीपूर्ण परीक्षा कराने पर संतोष व्यक्त किया। डाॅ सिन्हा ने बताया कि इग्नू विश्वविद्यालय परीक्षा कार्यक्रमानुसार केन्द्र पर दो पालियों में परीक्षा संचालित की जा रही है।
इस सत्रांत परीक्षा में सर्टिफिकेट प्रोग्राम, डिप्लोमा प्रोग्राम, पीजी डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी डॉ श्रीश अस्थाना, डॉ रामजीत सिंह यादव, धर्मेन्द्र कुमार, संतराम सहित अन्य मौजूद रहे।
सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने सरयू सलिला में किया स्नान एवं पूजन
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह