अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की, व्हाइट हाउस की विज्ञप्ति के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोन पर बातचीत में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, अमरीका भारत और एक सच्चा दोस्त और दुनिया की चुनौतियों से निपटने में साझेदार मानता है, दोनों नेताओं ने अर्थव्यवस्था और रक्षा जैसे क्षेत्रों में अमरीका और भारत के बीच रिश्ते मजबूत बनाने के अवसरों के बारे में भी बात की
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने दक्षिण और मध्य एशिया में सुरक्षा के मसले पर भी बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया, राष्ट्रपति ट्रंप से बीती शाम गर्मजोशी से बात हुई, राष्ट्रपति ट्रंप और मैं अपने द्वपक्षीय रिश्तों को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करने पर सहमत हुए, मैंने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आने का न्यौता भी दिया।
Check Also
विवादित नहर परियोजना पर सिंध से बातचीत करेगी पाकिस्तान सरकार, बढ़ जाएगा पानी संकट
पाकिस्तान की संघीय शहबाज शरीफ सरकार ने सिंध सरकार के साथ विवादित नहर परियोजना पर ...