लखनऊ: इलाज के लिए बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन से देवरिया से दिल्ली ले जाई जा रही मासूम ने बोगी में ही दम तोड़ दिया। लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन पर डॉक्टरों ने उन्हें अटेंड किया। मासूम के शव को मां-बाप उसे सड़क मार्ग से देवरिया ले गए। ट्रेन को सुबह दिल्ली पहुंचना था, लेकिन लेट होने के कारण ऐशबाग पहुंची थी।
मामला बरौनी से नई दिल्ली जा रही 02563 स्पेशल ट्रेन का है। यह ट्रेन तकरीबन ग्यारह घंटे की देरी से देवरिया पहुंची थी। देवरिया निवासी सद्दाम की एक साल का बेटी को निमोनिया हो गया। स्थानीय इलाज से राहत नहीं मिलने पर वे उसे एम्स दिल्ली ले जा रहे थे।
ऐशबाग स्टेशन पर डॉक्टरों ने अटेंड किया
वह 02563 स्पेशल ट्रेन के थर्ड एसी कोच बी-1 में 40 नंबर सीट पर सवार थे। लखनऊ पहुंचने से पहले ही मासूम की तबीयत बिगड़ गई। सहयात्री हर्ष भारद्वाज ने हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया एक्स पर उनके लिए मदद की गुहार लगाई। इसके बाद ट्रेन के ऐशबाग स्टेशन पहुंचने पर डॉक्टरों ने अटेंड किया। लेकिन, उससे पूर्व ही मासूम की मौत हो चुकी थी।
मां-बाप सड़क मार्ग से देवरिया रवाना हो गए
आरपीएफ इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया कि ऐशबाग से मासूम को लेकर उसके मां-बाप सड़क मार्ग से देवरिया रवाना हो गए। सूत्र बताते हैं कि इस ट्रेन को सुबह 5:10 बजे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन लेटलतीफी के चलते ट्रेन सुबह 9:47 बजे ऐशबाग तक ही पहुंची थी।