Breaking News

‘आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए’, कंगना रनौत ने प्रियंका गांधी से किया ‘इमरजेंसी’ देखने का आग्रह

अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी फिल्म इमरजेंसी में भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म को देखने के लिए उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को भी न्योता भेजा है। कंगना की मुलाकात प्रियंका गांधी से संसद में हुई।

‘यह अदालत की राय बनाम विधायिका होगी’, सीईसी-चुनाव आयक्तों के चयन पर अगले महीने होगी सुनवाई

'आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए', कंगना रनौत ने प्रियंका गांधी से किया 'इमरजेंसी' देखने का आग्रह

प्रियंका गांधी से किया फिल्म देखने का आग्रह
कंगना ने बताया कि उस दौरान प्रियंका ने अपनी दादी को लेकर काफी बातें की। साथ ही प्रियंका अक्सर अपने भाषणों में अपनी दिवंगत दादी इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेती हैं। कंगना ने कहा कि मैं प्रियंका गांधी जी से संसद में मिली, पहली बात जो मैंने उनसे कही वो थी कि आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए। उन्होंने कहा, हां शायद। मैंने कहा, आपको ये पसंद आएगी।

कंगना ने की फिल्म को लेकर बात
कंगना ने कहा, इंदिरा गांधी के किरदार में अपनी संवेदनशीलता और गहराई है। इसमें भारत में लगी इमरजेंसी का कार्यकाल को दिखाया गया है। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह एक घटना और एक व्यक्तित्व का बहुत ही संवेदनशील और समझदारी भरा चित्रण है। मैंने श्रीमती गांधी को गरिमा के साथ चित्रित करने का बहुत ध्यान रखा है।’

इंदिरा गांधी के बारे में जानने का मिला मौका
कंगना ने कहा कि इस फिल्म की रिसर्च के दौरान, मैंने उनकी पर्सनल लाइफ को पर बहुत फोकस किया। मैंने खुद से सोचा, एक व्यक्ति में और भी बहुत कुछ होता है। मैंने विशेष ध्यान रखा है, उन दिशाओं में भी नहीं जाना, क्योंकि जब महिलाओं की बात आती है, तो उन्हें हमेशा अपने आस-पास के पुरुषों के साथ उनके समीकरण और सनसनीखेज मुठभेड़ों तक ही सीमित कर दिया जाता है।

About News Desk (P)

Check Also

“स्टार हूँ मैं” में बच्चों ने मचाया धमाल

लखनऊ। डोरेमी क्लब ने ताल के सहयोग से आज वाल्मीकि रंगशाला, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक ...