Breaking News

सेंचुरियन टेस्ट में ये गलतियाँ पड़ी टीम इंडिया पर भारी, ICC ने स्लो ओवर रेट के लिए लगाया भारी जुर्माना

भारत ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका पर भले ही टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली हो, लेकिन उसे एक गलती भारी पड़ गई. ICC ने भारतीय क्रिकेट टीम पर जुर्माना लगा दिया. आईसीसी ने टीम इंडिया पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने भारतीय खिलाड़ियों की 20 प्रतिशत मैच फीस काटने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में से टीम का एक अंक काट दिया है. सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया निश्चित वक्त में पूरे ओवर्स नहीं फेकें थे.

टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में से अब तक तीन अंक कटवा चुकी है. सेंचुरियन टेस्ट से पहले नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी भारत के दो अंक काटे गए थे.

अब भारत को जोहान्सबर्ग और केपटाउन में टेस्ट मैच खेलने हैं. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी. जुलाई में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर होगी.

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...