Breaking News

कर्नाटक कांग्रेस की एससी/एसटी नेताओं की बैठक स्थगित, परमेश्वर बोले- कोई राजनीतिक कारण नहीं

बंगलूरू। कर्नाटक के गृह मंत्री जी0 परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के अनुसूचित जाति (एससी)-अनुसूचित जनजाति (एसटी) के नेताओं, मंत्रियों और मंत्रियों की बैठक को सियासी कारणों से नहीं, बल्कि पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के आग्रह पर स्थगित किया गया है। सुरजेवाला इस बैठक में भाग लेना चाहते थे। इसलिए बैठक को टाला गया।

केरला एक्सप्रेस में मिला रुपयों से भरा बैग, 500-500 के इतने नोट…पुलिसकर्मी गिनते-गिनते हांफ गए

कर्नाटक कांग्रेस की एससी/एसटी नेताओं की बैठक स्थगित, परमेश्वर बोले- कोई राजनीतिक कारण नहीं

बैठक का मकसद एससी/एसटी सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा करना था, ताकि एसएसी-एसटी समुदायों का समर्थन मजबूत किया जा सके। परमेश्वर ने बताया कि उन्होंने सुरजेवाला को बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है, जब भी बैठक हो और इस बैठक के पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं थी, न ही छिपाने के लिए कुछ था।

परमेश्वर ने कहा, हमने इस बैठक को सुरजेवाला के अनुरोध पर स्थगित किया है, क्योंकि वह इस बैठक में भाग नहीं ले पा रहे थे। बैठक रद्द नहीं की गई गई है, बल्कि यह फिर से तय की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस बैठक का मकसद एससी/एसटी समदाय से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करना था, न कि किसी राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाना।

यह घटनाक्रम मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के उस हालिया रात्रिभोज कार्यक्रम के बाद सामने आया है, जिसमें एससी और एसटी समुदायों के कुछ मंत्री भी शामिल हुए थे। इस रात्रिभोज ने यह चर्चा शुरू कर दी कि क्या मार्च के बाद किसी रोटेशनल मुख्यमंत्री या पावर शेयरिंग के फॉर्मूले के तहत राज्य में सत्ता परिवर्तन हो सकता है।

परमेश्वर ने कहा, हमने विधानसभा चुनाव से पहले चित्रदुर्ग में एक एसएसी/एसी सम्मेलन आयोजित किया था और वहं कुछ मांगें थीं, जिन्हें अब हम सरकार में आकर पूरा कर रहे हैं। बैठक का मकस उसी सम्मेलन के बारे में चर्चा करना था। साथ ही केंद्र से मिलने वाली निधियों में कटौती जैसे मुद्दों पर बातचीत करना शामिल था।

About News Desk (P)

Check Also

ऋषि साहित्य नैतिक शिक्षा प्रदान करता है- उमानंद शर्मा

लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ...