Breaking News

कश्मीर की वादियों को छोड़ 1300 KM कार चला UP पहुंची MBBS प्रेमिका, प्रेमी से किया निकाह

रायबरेली। फेसबुक पर दोस्ती और फिर प्यार होने पर जम्मू कश्मीर की रहने वाली युवती ने यूपी के रायबरेली आकर युवक से शादी रचाई। जानकारी होने पर मंगलवार को युवती का पति पुलिस के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई। पति ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया के जरिए गुमराह करके युवक उनकी पत्नी को भगा लाया है। पत्नी अपने साथ नकदी और सोना लेकर भी आई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Bigg Boss 18: टिकट टू फिनाले जीतने के बावजूद यह कंटेस्टेंट नहीं बन सका फाइनलिस्ट

पंजाब के मोहाली जिले के ढकोली थाना क्षेत्र के पाईन होम्स निवासी विनोद कुमार ने साल 2017 में जम्मू कश्मीर प्रांत के श्रीनगर की रहने वाली अबिरल के साथ आर्य मंदिर में शादी की थी। सोशल मीडिया के जरिए अबिरल को रायबरेली जिले के डीह निवासी डॉ फैजान अहमद से प्यार हो गया।

अविरल अपने पति का साथ छोड़कर अपने प्रेमी से मिलने के लिए दिसंबर 2024 में कार से प्रेमी के घर आ गई। दो दिन पहले सोमवार को उसने प्रेमी के साथ निकाह कर लिया। बुधवार को वलीमा है। युवती के रायबरेली आकर निकाह करने की जानकारी पर पति विनोद कुमार मंगलवार को डीह थाने पहुंचे। उन्होंने थाने में तहरीर दी।

About News Desk (P)

Check Also

क्या प्रतीक उतेकर फिल्मी हसीनाओं के बेहद करीबी हैं?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा बीते कुछ दिनों ...