Breaking News

क्या प्रतीक उतेकर फिल्मी हसीनाओं के बेहद करीबी हैं?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा बीते कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें सामने आ रही हैं और तलाक तक के दावे किए जा रहे हैं। इन सभी खबरों के बीच धनश्री वर्मा की कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ एक फोटो भी वायरल हो रही है। इस फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि प्रतीक उतेकर ही धनश्री और युजवेंद्र चहल के रिश्ते में दरार डाल रहे हैं। हालांकि इन दावों के बीच प्रतीक उतेकर का भी बयान सामने आ गया है। साथ ही प्रतीक उतेकर की दूसरी हीरोइन्स के साथ भी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें प्रतीक उतेकर मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित समेत कई बड़ी हीरोइन्स के साथ रोमांटिक पोज देते दिख रहे हैं। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि प्रतीक उतेकर कौन हैं।

कौन हैं प्रतीक उतेकर?

प्रतीक उतेकर मुंबई के रहने वाले हैं और टीवी की दुनिया में काफी नाम कमा चुके हैं। प्रतीक ने डांस रियालिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद धीरे-धीरे और कड़ी मेहनत से प्रतीक टीवी की दुनिया के स्टार डांसर बन गए। इतना ही नहीं प्रतीक ने डांस के बाद कोरियोग्राफी का जिम्मा संभाला और काफी काम किया है। प्रतीक बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुके हैं। इनमें से प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और सलमान खान जैसे सुपरस्टार शामिल हैं। प्रतीक उतेकर अक्सर ही डांसिंग रियालिटी शो में नजर आते रहते हैं। यहां आने वाले सुपरस्टार्स के साथ प्रतीक फोटो खिंचाते हैं और उसे अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं। इसी क्रम में प्रतीक ने धनश्री के साथ भी फोटो खिंचाई थी।

Health Tips: अगर गैस की वजह से पेट गुब्बारे की तरह फूल जाता है, तो इस बीज का सेवन करें, पेट संबंधी समस्याओं में मिलेगा आराम

प्रतीक का धनश्री से कैसा है रिश्ता?

प्रतीक उतेकर और धनश्री दोनों ही डांसिंग रियालिटी शो के सेट पर मिले थे। यहां साथ काम करने के बाद प्रतीक ने धनश्री के साथ भी फोटो खिंचाई थी। बाद में ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि प्रतीक और धनश्री के बीच कुछ चक्कर नहीं है। इसकी खुद सफाई प्रतीक अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दे चुके हैं। प्रतीक ने बीते रोज अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘दुनिया कितनी फालतू है कि एक फोटो से ही मेरे इंस्टाग्राम डीएम को भर दिया और अपनी ही कहानियां बना डालीं। कृपया बड़े हो जाइये।’

About reporter

Check Also

Health Tips: अगर गैस की वजह से पेट गुब्बारे की तरह फूल जाता है, तो इस बीज का सेवन करें, पेट संबंधी समस्याओं में मिलेगा आराम

अक्सर लोगों को डाइजेशन से जुड़ी दिक्कतें काफी परेशान करती हैं। गैस, भूख न लगना, ...