Breaking News

अवध विवि की एनईपी पीजी सेमेस्टर के साथ अन्य परीक्षाएं हुईं प्रारम्भ

• विवि की सेमेस्टर परीक्षा में 43623 के सापेक्ष 1105 अनुपस्थित

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी एमए, एमएससी व एमकाॅम के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा स्नातक वोकेशनल, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं बुघवार से शुरू हुई। दूसरी ओर एनईपी स्नातक सेमेस्टर परीक्षाएं पूर्व की भांति संचालित की जा रही है।

जिमी कार्टर का पार्थिव शरीर यूएस कैपिटल पहुंचा, राजकीय सम्मान के साथ दफनाने की प्रक्रिया शुरू

अवध विवि की एनईपी पीजी सेमेस्टर के साथ अन्य परीक्षाएं हुईं प्रारम्भ

पीजी की दो पालियों व स्नातक की तीन पालियों की परीक्षा में 43623 के सापेक्ष 1105 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 12752, द्वितीय पाली में 15351, तृतीय पाली में 15520 के सापे़क्ष क्रमशः 567, 272 व 266 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं इस परीक्षा में 22150 छात्र व 21473 छात्राओं में से 747 छात्र एवं 358 छात्राएं अनुपस्थित रही।

विवि की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के निर्देश पर शासन की मंशानुरूप नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सचल दल द्वारा विभिन्न जनपदों के केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किया गया। दूसरी ओर विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की गई।

विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में एनईपी परास्नातक की परीक्षाओं के साथ परिसर की अन्य सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई है, जो 20 जनवरी तक चलेगी। वही स्नातक की सेमेस्टर परीक्षाएं पहले से संचालित है। इनकी परीक्षाएं 24 जनवरी तक सम्पन्न हो जायेगी। इस दिन की परीक्षा में 43623 के सापेक्ष 1105 अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

क्या प्रतीक उतेकर फिल्मी हसीनाओं के बेहद करीबी हैं?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा बीते कुछ दिनों ...