Breaking News

एनटीपीसी की सीएसआर पहल के तहत सींगनपुर में स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्र का हुआ शुभारंभ 

ग्रामीण शिक्षा को दिया बढ़ावा, 15 केंद्रों को प्रारंभिक शिक्षा किट की गई वितरित

औरैया। बचपन की प्रारंभिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, एनटीपीसी औरैया परियोजना द्वारा सी.एस.आर. पहल के तहत परियोजना प्रभावित ग्राम सींगनपुर के प्राथमिक विद्यालय में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र को स्मार्ट आंगनवाड़ी में परिवर्तित किया और 15 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्राथमिक शिक्षा किट वितरित किया। उद्घाटन एवं किट वितरण एनटीपीसी औरैया के परियोजना प्रमुख श्री अभय कुमार श्रीवास्तव एवं जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा, श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव के कर-कमलों द्वारा किया गया।

👉 भीषण आग में जल उठा हॉलीवुड, ऑस्कर नॉमिनेशन की तारीख हुई आगे

इस पहल के अंतर्गत, उस आंगनवाड़ी केंद्र को पुनर्निर्मित किया गया, जिसमें पहले खराब शौचालय, क्षतिग्रस्त कमरे और बिजली की सुविधा नहीं थी। नवीनीकरण के बाद, यह केंद्र अब 23 से अधिक शैक्षिक विषयों के साथ एक जीवंत शिक्षा केंद्र बन गया है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है। इस बदलाव को एलिमेंटल साइंस एंड सोशल रिसर्च के माध्यम से पूरा किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों की जिज्ञासा को प्रोत्साहित करना और शिक्षा को आनंदमय बनाना है।

इस अवसर पर तन्मय दत्ता, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तथा आलोक अधिकारी, प्रबंधक (मानव संसाधन) भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, ग्राम सींगनपुर स्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य राघव राम एवं आँगनवाड़ी सेविका अनन्या पाल उपस्थित रहीं। पूरे कार्यक्रम का क्वाडिनेशन सुश्री जैनेट जॉनसन फर्नांडिस, कार्यपालक सी.एस.आर. (मानव संसाधन) ने किया।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन 

About reporter

Check Also

मशाल ‘तेजस्विनी’ का गोपेश्वर में हुआ भव्य स्वागत, पांडवाज के गीतों पर जमकर झूमे युवा

गोपेश्वर। 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ का जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचने पर जिलाधिकारी सहित ...